आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा ):- दिनांक 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन, सरायकेला-खरसावां द्वारा इच्छापुर, ग्वालापड़ा आदित्यपुर-2 मे भारत वैभव स्वामी विवेकानंद जी की जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई तत्पश्चात विगत दिनों आयोजित की गई सीनियर बच्चों की चित्र प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागिओ के प्रथम, दूतीय और तृतीय के साथ साथ अन्य सभी प्रतिभागी को पुरुस्कार वितरण किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक ललन शुक्ला, स्थानीय वार्ड पार्षद श्री धीरेन महतो, जीतेन्द्र शुक्ला, नीरज कुमार, अरविन्द कुमार, रोहित महतो, कृष्णा साहू,रितेश, धनंजय कुमार, मंटू उपाध्याय, हरिषिकेश, ऋतुराज, ऋषव शर्मा, नंदिनी कुमारी, अरीना चौरसिया, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)