जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी ने कहा एमजीएम अस्पताल के बाहर में जो फुटपाथ दुकानों को तोड़ा गया है उसको मैं कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं वहा पे कई सालों से वहां पर लोग ठेला,स्टॉल दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करते थे जिसे जिला प्रशासन के द्वारा बिना कोई व्यवस्था किए उन्हें उजाड़ने का जो काम किया है वो बहुत गलत हुआ है मैं सरकार और जिला प्रशासन से अपील करता हूं अभिलंब उजड़े हुए स्थानों के लोगों को किसी दूसरे स्थान पर रोजगार के लिए बसाया जाए अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा इस आंदोलन की बाध्य होगी । भाजयुमो जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने साफ कहा ये मनसा सरकार की ठीक नही लगती है हेमंत जी ने तो युवाओं को रोजगार तो दे नही पा रही है मगर रोज मारा की जिंदगी जीने वाले गरीबों पे अत्याचार कर रही है जो हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है जल्द से जल्द दूसरे स्थान पे रोजगार दे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)