दादुडीह गावं में हुआ नवकुंज के लिए भूमि पूजन, डॉ ओपी आनंद ने मिशन दस्तक के तहत 84 गावों के लोगों को जोड़ा…क कैंसर से इलाज के लिए करेंगे मदद…

Spread the love

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिला के पटमदा प्रखंड के दादूडीह गांव में आज नवकुंज के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जानकारी के अनुसार नवकुंज की यह पूजा गांव में शांति एवं खुशहाली के लिए की जाती है इस पूजा में ग्रामीण राधा एवं कृष्ण की पूजा करते हैं जिसमें मेला का आयोजन कर लाखों की संख्या में लोगों का जुटान होता है। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद ने भूमि पूजन के लिए सभी ग्रामीणों को बधाई दी एवं नवकुंज के अवसर पर 9 गांव में भविष्य में तैयार होने वाले आश्रम में सहयोग देने की भी बात की इस अवसर पर आसपास के 84 गांव में लोगों को जागरूकता से जोड़ते हुए मिशन दस्तक के तहत कैंसर से बचाव के उपाय भी डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद ने बताया कि ग्रामीण गांव की खुशहाली के लिए भगवान को दस्तक दे रहे हैं अगर वह सजग रहते हुए मिशन दस्तक में भी अपना दस्तक देते हैं तो 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल कैंसर से जुड़े रोगियों का जांच एवं पूर्ण इलाज मुफ्त में करेगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों को मिशन दस्तक से जोड़ते हुए डॉक्टर ओम प्रकाश आनंद ने कहा कि कैंसर से बचाव जागरूकता एवं सही समय पर इलाज से ही संभव है। डॉ ओ पी आनंद ने ऐसे अभियान में उन्हें जोड़ने के लिए बाबा बैद्यनाथ महंत को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पटमदा के समाजसेवी सह प्रखंड कांग्रेस नेता देबु सइस ने कहा की 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल गंभीर बीमारी योजना के तहत ऐसे लोगों को मुफ्त इलाज प्रदान कर रही है जो अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि वह अपने एवं दूसरे लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने का कार्य करें ताकि लोगों को बीमारी का सही इलाज बिना खर्च के मिल सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो ने कहा कि पटमदा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर और टीबी के मरीज अत्यधिक संख्या में पाए जाते हैं क्योंकि यहां साधन की कमी है इसलिए वह इसका समुचित इलाज नहीं करवा पाते किंतु आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर ओपी आनंद द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद अब इलाज का मार्ग प्रशस्त हो गया है उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग अब इस माध्यम से मुफ्त इलाज का सेवा 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल से ले सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अध्यक्ष है वृंदावन दास ने कहा कि अभी तक हम ग्रामीणों को इस बात की जानकारी ही नहीं थी किंतु आज डॉक्टर ओपी आनंद के आने एवं आश्वासन दिए जाने के बाद पूरे गांव ही नहीं बल्कि प्रखंड में भी सभी लोगों को यह जानकारी मिली है इस तरह का जागरूकता अभियान लगातार चलता रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस जागरूकता में वह भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे क्योंकि ग्राम प्रधानों की बैठक हर महीने की 5 तारीख को होती है ।वह इस बैठक में इस बात को रखेंगे ताकि पूरे 84 गांव के लोग अधिक से अधिक इस सेवा का लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *