आदित्यपुर: आदित्यपुर आशियाना मे सार्वजनिक जन्माष्टमी पूजा कमेटी अग्रदूत संघ जन्माष्टमी पूजा पंडाल का भूमि पूजन रविवार को किया गया. इस वर्ष छह सितंबर से 16 सितंबर तक मेला का आयोजन होगा. जिसमें विभिन्न प्रकार के झूले, स्टॉल एवं अन्य आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे. प्रतिदिन भजन संध्या विभिन्न कलाकारों द्वारा आयोजित होगा. इस वर्ष पंडाल को बाहुबली फ़िल्म के सेट की आकृति का रूप दिया जाएगा.
पंडाल की आकृति.जानकारी देते हुए अध्यक्ष सपन दास ने बताया कि पंडाल आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सपन कुमार दास, प्रेस प्रभारी अजय महतो, पिंटू कुमार, पंचमी कुम्भकार उर्फ काली, सचिव संजय गोराई, पुतकर कराई, कौशल लाबेन, अक्षय कुमार, कोषाध्यक्ष पवन महतो, अमन सिंह, बाबू चंद प्रजापति, बीजू महतो, सुनीता लियंगी, शुभम दास, संरक्षक सुभाष गोराई, दैतारी मुखी, नील पद्मा विश्वास आदि शामिल थे.
Reporter @ News Bharat 20