सासाराम चौसा पथ पर बडे बडे गड्ढे ,हो सकती है दुर्घटनाएं-चदन कुमार

Spread the love

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- नगर पंचायत अन्तर्गत कोचस चौक से पावर हाउस तक सासाराम चौसा पथ में  बीच सड़क पर ही जल जमाव,नाले का बहता पानी व कचरे के ढेर से नगर पंचायत वासी परेशान हो गए हैं। वहीं आने जाने वाले राहगीर के अलावे सड़क से होकर गुजर रहे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इससे बेखबर पीडब्लूडी, नगर पंचायत प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बने हुए हैं। बाजार से होकर गुजर रहे इस मार्ग में नाले का गंदा पानी अक्सर बहते रहता है। जिससे हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। सड़क से होकर जब चार पहिए वाहन या ट्रक गुजरते हैं तो पैदल चल रहे यात्रियों के कपड़ाें पर अक्सर गंदे पानी का छिटा पड़ जाता है। सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों गाडी का आवागमन रहता है।इतनी परेशानी के बावजूद भी आजतक न तो सड़क बनवाई गई और न ही नाली का निर्माण कराया गया। राजद विधायक विजय कुमार मंडल के पुत्र चंदन कुमार ने कहा कि जर्जर सडकों के कारण दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा हैं और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।अब सड़क नदी जैसा दिख रहा हैं। ओमप्रकाश सिंह शिक्षक ने गड्ढे गिर हुए मोटरसाइकिल चालक को बचाए।पथ निर्माण विभाग को जर्जर पथ पर ध्यान नहीं है अब बडी घटना के इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *