

न्यूजभारत20 डेस्क:- जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार सुबह हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा कुख्यात आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया। यह आतंकी लंबे समय से सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में था और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है। बांदीपोरा के हाजिन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया, जिस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अल्ताफ लाली मारा गया। उसके पास से हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। अल्ताफ लाली बांदीपोरा जिले का ही निवासी था और पिछले कई वर्षों से लश्कर-ए-तैयबा के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था।

उस पर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने, सुरक्षाबलों पर हमले और युवाओं को आतंकी संगठनों में भर्ती कराने जैसे गंभीर आरोप थे। सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान से संचालित आतंकी नेटवर्क के संपर्क में भी था और सीमा पार से निर्देश प्राप्त करता था। एनकाउंटर के बाद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमें गर्व है कि हमारे जवानों ने बड़ी सर्जिकल कार्रवाई करते हुए एक वांछित आतंकी को मार गिराया। यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।” एनकाउंटर के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई और आतंकी वहां छिपा न हो। इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है और इससे बांदीपोरा समेत उत्तर कश्मीर क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।