जमशेदपुर:- चाकुलिया से एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को मंगलवार को घाटशिला फूलडुंगरी के पास कार ने धक्का मारकर घायल कर दिया. घायलों में आसनबनी दिगारसाई के रहने वाले श्रीनाथ हांसदा, पत्नी हीरामनी हांसदा और एक बच्चा शामिल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही तीनों घायलों को इलाज के लिये स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां पर तीनों का इलाज चल रहा है. घायलों ने बताया कि वे एक सप्ताह पूर्व चाकुलिया में एक शादी समारोह में गये हुए थे. इस क्रम में ही वे आज वापस आसनबनी लौट रहे थे.
Reporter @ News Bharat 20