कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रशासनिक रवैया को ताक पर रखकर चोर बेखौफ होकर प्रतिदिन कहीं ना कहीं बाइक चोरी जैसी अन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही कोचस प्रखंड क्षेत्र के गारा पंचायत के निरंजन सिंह पिता रामाशंकर सिंह के स्प्लेंडर प्लस, डीएल 8 SBL 8021 अज्ञात चोरों ने बाइक चुराकर ले भागे। पीड़ित निरंजन सिंह ने बताया कि कुछ ही दूरी पर बाइक लगाकर अपने काम में मशगूल हो गए तभी घात लगाए चोरों ने मेरा बाइक चुराकर ले भागे। उन्होंने कहा दिन प्रतिदिन ऐसी हो रही घटनाओं से आम लोग काफी परेशान है। पहले से ज्यादा चोरी की घटना देखने और सुनने को मिल रही है। वहीं प्रशासन दिन रात पंचायती चुनाव को लेकर व्यस्त दिख रही है। उसी मौके का फायदा उठाकर चोर कहीं ना कहीं चोरी कर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)