

जमशेदपुर : शहर में इन दिनों सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, नीमडीह और गम्हरिया का बाइक चोर गैंग पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. यह गैंग शहर में सक्रिय होने के साथ-साथ एमजीएम अस्पताल में भी सक्रिय है. ये आसानी से बाइक की चोरी करते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती है. इस गैंग के तीन सदस्यों को साकची पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना के बारे में सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गैंग के 3 लोगों को 12 बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसमें सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह का भजोहरि महतो, आदित्यपुर सालडीह बस्ती का दुर्गा महतो और गम्हरिया शांतिनगर का प्रदीप महतो शामिल है. पूछताछ में प्रदीप और दुर्गा ने पुलिस को बताया था कि दोनों चोरी की बाइक को नीमडीह के भजोहरि को बेचा करते हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया. तीनों के पास से कुल 12 बाइक पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि ये पहले जेल गए हैं या नहीं.


Reporter @ News Bharat 20