बीपीएससी में बिक्रमगंज को मिली दोहरी सफलता ,दवा व्यवसायी का बेटा बना अवर निबंधन पदाधिकारी , किसान की बेटी बनी एससी/एसटी कल्याण पदाधिकारी

Spread the love

राजलक्ष्मी को मिठाई खिलाते परिजन

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता  );- बिहार लोक सेवा आयोग 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में बिक्रमगंज को दोहरी सफलता मिली है । दवा व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता, गृहिणी मीरा देवी का पुत्र लखन कुमार 61वां रैंक लाकर अवर निबंधन पदाधिकारी बना, जबकि किसान कपूर चंद सिंह गृहिणी सुमित्रा देवी की पुत्री राजलक्ष्मी 1574वां रैंंक लाकर अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी बनी । लखन कुमार काराकाट प्रखंड के चौगाईं के निवासी है, लेकिन उनके पिता वर्षों से बिक्रमगंज में रह कर दवा का व्यवसाय करते है । नासरीगंज रोड में न्यू शिवम मेडिकल उनका प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है । लखन कुमार बताते है कि भाई राजू गुप्ता और रवि गुप्ता  के सहयोग से प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा पटना में हुई । जबकि उच्च शिक्षा दिल्ली से प्राप्त किया । अभी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू डिस्ट्रिक्ट में आपदा प्रबंधन पर शोध कर रहा है । उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता – पिता और दोनों भाईयों को दिया है । वहीं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड -2 तेन्दुनी निवासी किसान कपूर चंद सिंह की पुत्री राजलक्ष्मी की प्रारंभिक से उच्च शिक्षा तक सभी बिक्रमगंज से हीं पूरी हुई है। राजलक्ष्मी अपनी सफलता का श्रेय बिक्रमगंज में संचालित ट्रिकी मैथमेटिक्स संस्थान और अपने शिक्षक रवि कुमार, राजेश सिंह, आशुतोष मिश्रा के अलावे अपने चाचा सेवा निवृत्त बीडीओ हिरालाल सिंह, चाची शिक्षिका इरावती सिंह, भाई शिक्षक चंद्र गुप्त मौर्य, बहन शिक्षिका विजय लक्ष्मी को देती है । राजलक्ष्मी कहती है कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो घर में रहकर भी तैयारी कर सफलता प्राप्त कर सकते है । राजलक्ष्मी ग्रामीण क्षेत्र के लड़के-लड़कियों के लिए एक प्रेरणा श्रोत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *