जमशेदपुर (संवाददाता ):-साकची जे.एन. ए. सी के समीप बीर खालसा दल द्वारा पंजाब के प्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसा वाला को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभी लोगों द्वारा मूसा वाला की फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर एवं मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गयी। मूसा वाला की फ़ोटो पर लिखा गया था कि “सुरमे मरते नहीं है, अमर हो जाते हैं।” और सिद्धू मूसा वाला अपनी आवाज़ के जरिये सभी के दिलों में सदा जिंदा रहेंगे।
बीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू ने कहा कि “बीर खालसा दल एवं सम्पूर्ण सिख समुदाय इस निर्मम हत्या की घोर निंदा करती है और पंजाब सरकार द्वारा एक दिन पहले सिद्धू मूसा वाला की सिक्योरिटी हटाया जाना भी एक बहुत बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रही है। बीर खालसा दल एवं सिख समुदाय जिला उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी देगी जिसमें इस हत्या की सीबीआई जाँच एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की जाएगी।”
इस कार्यक्रम में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व जिला उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, झारखंड विकास मंच के गुरदीप सिंह पप्पू, कुलविंदर सिंह, चंचल भाटिया, इंदर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, आकाशदीप सिंह, नवजोत कंबोज, गुरचरण सिंह बिल्ला जसवीर सिंह गिल अवतार सिंह पप्पी बाबा हैप्पी सिंह हनी सिंह हरजीत सिंह एवं अन्य शामिल हुए।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)