उपायुक्त के निर्देश पर दुरुस्त हुए बिरसानगर के तीन ख़राब चापाकल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया था ट्वीट

Spread the love

जमशेदपुर :- राजनीति और नौकरशाही के मध्य जब बेहतरीन समन्वय हो तो जनता के काम आसान हो जाते हैं। पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त सूरज कुमार की ट्विटर पर सक्रियता इन दिनों चर्चा का विषय है। लोगों को कोरोनारोधी टीका सम्बंधित सूचना मुहैया करने की बात हो या जनता की कोई समस्या हो। उपायुक्त के साथ साथ जिले का प्रशासनिक महकमा इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर विशेष सक्रिय है। ताज़े मामले की बात करें तो बुधवार को ही बिरसानगर के अलग अलग ज़ोन के चार चापाकल ख़राब होने की जानकारी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने डीसी सूरज कुमार के संज्ञान में लाया। डीसी के निर्देश पर महज़ चार घन्टो के भीतर ही जमशेदपुर अक्षेस ने तीन चापाकलों को मरम्मत कर दिया। वहीं एक चापाकल में लगने वाले पार्ट्स उपलब्ध न होने से तत्काल मरम्मत नहीं हो सकी। हालांकि अक्षेस की टीमें ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर ही उक्त चापाकल को भी दुरुस्त कर दी जायेगी। मालूम हो कि बिरसानगर के ज़ोन नंबर 3बी अवस्थित 2 चापाकल, ज़ोन नंबर 2बी शिव मंदिर परिसर के अलावे ज़ोन नंबर 3डी में पानी टंकी के सामने की चापाकल ख़राब थी। ख़राब पड़े चापाकलों की तस्वीरों को भाजपा नेता दिनेश कुमार ने अपनी ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए जिला उपायुक्त एवं जमशेदपुर अक्षेस का ध्यानाकर्षित कराया था। उपायुक्त के त्वरित निर्देश एवं जेएनएसी की सक्रियता से तीन चापाकल दुरुस्त हो गये हैं। स्थानीय लोगों ने उसका प्रयोस करते हुए प्रसन्न मुद्रा में फ़ोटो भी खिंचवाये जिसे डीसी के ट्विटर हैंडल से ट्विटर पर शेयर किया गया हैं। विदित हो कि ज़ोन नंबर 3बी में कुआं मैदान स्थित चापाकल कुछ पुर्जों के अभाव में मरम्मत नहीं हो सकी, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर देने का भरोसा जमशेदपुर अक्षेस ने दिया है। उपायुक्त सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के स्तर से हुए त्वरित समाधान के लिए दिनेश कुमार ने आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *