महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री का मनाया गया जयंती

Spread the love

करगहर/रोहतास:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 152 वी जयंती समारोह सत्य अहिंसा दिवस के रूप से महेंद्र कांप्लेक्स करगहर में करगहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। वही जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल जी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके विधिवत उद्घाटन किया गया। बारी बारी से सभी लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। महेंद्र प्रसाद गुप्ता जी द्वारा थाना अध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल जी एवं एसआई रुबिया जी को अंग वस्त्र एवं पुष्प हार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा पुरुषोत्तम प्रसाद गुप्ता जी द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव के गायन के साथ हुआ इससे पहले महेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं वीर भगत सिंह क्लब द्वारा सीएससी प्रभारी अनिल कुमार के साथ करगहर सीएचसी में सभी रोगियों को 500 ग्राम हार्लिक्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे करगहर पूर्वी के जिला पार्षद शकील अहमद, किसान नेता श्री राम राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुशील मिश्रा, करगहर थाना के एसआई रुबिया जी, शिक्षक कामेश्वर प्रसाद, अवध बिहारी साह, रामचंद्र राम, मंटू गुप्ता, मोहन पहलवान, लक्ष्मण पासवान, मुन्ना चौधरी, जगनारायण गुप्ता, फेकू सेठ, गौरी शंकर गुप्ता, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रवि शंकर पासवान, सुरेश बैठा, गोपाल गुप्ता, मथुरा साह, लक्ष्मण गुप्ता, रमजान अंसारी, राजवंश कुशवाहा, अविनाश केसरी, विश्वनाथ पासी, सत्यनारायण गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *