बर्थडे सेलिब्रेशन अब ट्रेन में भी कर सकते हैं।

Spread the love

जमशेदपुर:-हर किसी को अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाने की इच्छा होती है जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे,होटल या किसी क्लब में तो हर कोई अपना जन्मदिन मनाते हैं लेकिन बर्थडे को और खास बनाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने नई पहल शुरू की है जो हमेशा अपने यात्रियों के लिए नए-नए स्कीम लेकर आती है,यदि आपको अपना जन्मदिन ट्रेन में मनाना है तो आपको इसके लिए पहले तेजस एक्सप्रेस में अपनी टिकट बुकिंग करानी होगी।

इस ट्रेन में बुकिंग के समय यात्री को अपनी जन्म की तारीख सहित सभी दूसरी जानकारियां देनी होती है। यदि यात्रा के दिन ही आपका जन्मदिन है तो आइआरसीटीसी संबधित यात्री के लिए केक सहित अन्य सामानों की व्यवस्था करेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात इसके लिए यात्री से कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा। लेकिन टिकट बुकिंग के समय ही संबधित यात्री या परिवार के सदस्य को इसकी जानकारी देनी होगी क्योंकि केक की व्यवस्था भी तो करना होगा,

छह अगस्त से हो चुकी है शुरूआत

इस स्कीम की शुरूआत दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस से छह अगस्त को शुरू हो चुकी है। आइआरसीटीसी प्रबंधन का कहना है कि यदि किसी का जन्मदिन है कि परिवार के दूसरे सदस्य उन्हें सरप्राइज देना चाहते हैं तो वे तेजस में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट कर सकते हैं। जब यात्रा के दौरान ट्रेन में ही किसी के सामने केक पहुंचता है तो संबधित यात्री की चेहरे पर अलग से खुशी रहती है।

हम भी कर रहे हैं प्लानिंग

टाटानगर के रहने वाले गौरव अग्रवाल कहते हैं कि उनका बेटा दिल्ली में रहता है और उसका जन्मदिन सितंबर माह में आने वाला है। हम चाहते हैं कि हम अपने बेटे का जन्मदिन यादगार तरीके से मनाएं। इसके लिए हम तेजस एक्सप्रेस में टिकट बुकिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वहीं, आइआरसीटीसी प्रबंधन का कहना है कि इस तरह की नई पहल का यात्रियों में भी अच्छा रिस्पांस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *