केरला समाजम मॉडल स्कूल में मनाया गया विश्व चिंतन दिवस सह स्काउट्स एण्ड गाइडस का जन्मदिन

Spread the love

जमशेदपुर: “भारत स्काउट्स एण्ड गाइडस”, पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वाधान में केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी के सभागार में विश्व चिंतन दिवस सह स्काउट्स एण्ड गाइडस का जन्म दिवस मनाया गया । इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के स्काउट्स गाइड , स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित थे ।

केरला समाजम मॉडल स्कूल की प्रधानाध्यापिका नंदिनी शुक्ला के नेतृत्व मे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इसके उपरांत उपस्थित अतिथियों ने संस्थापक के जीवन पर प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव  नीरज कुमार शुक्ला , जिला संगठन आयुक्त सानु कुमार , केरला समाजम मॉडल स्कूल की रेजिस्ट्रार वृंदा सुरेश, गाइड कप्तान सुधा वर्मा , अंजु गोपीनाथ , कमलजीत कौर , अर्चिता भट्टाचारजी , शोभा सुकुमारन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *