

बिक्रमगंज । स्थानीय शहर के बिस्कोमान भवन में स्थानीय चोर के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया जा रहा था । चोरी करने के क्रम में ही इसकी भनक मिलते ही बिस्कोमान के गार्ड द्वारा चोर को पकड़ लिया गया । उसके उपरांत इसकी सूचना मिलते ही बिस्कोमान भवन में मौजूद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय चोर को पकड़ लिया । इसकी सूचना बिस्कोमान के गार्ड एवं घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई । मौके पर स्थानीय पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच चोर को अपनी गिरफ्त में ले लिया । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिस्कोमान भवन में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 11 फारुकी मुहल्ला निवासी लल्लू फारूकी को गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त चोर के विरुद्ध कांड संख्या 124/21 तहत मामला दर्ज कर कोविड -19 की जांच करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

