

जमशेदपुर (संवाददाता ):-भाजपा नेता आसिफ रिजवान खान ने वरिय पुलिस अधीक्षक तथा जमशेदपुर पुलिस की तारीफ की है, जमशेदपुर पुलिस ने चोरी के 78 बाईक के साथ एक बाईक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के पांच सदस्यो की गिरफ्तारी की है।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आसिफ रिजवान खान ने कहा की लोग बहुत मेहनत से पैसा जोड़ कर एक बाईक खरीदते है और ऐसे बदमाश चोर गिरोह उनके मेहनत के कमाई के बाईक की चोरी कर लेते है, पुलिस ने जिस प्रकार सक्रियता दिखाते हुए एक बड़े बाईक चोर गिरोह का भांडाफोर कर 78 बाईक एंव गिरफ्तारी की है इससे कानून का राज स्थापित होगा साथ ही इस तरह के घटना को अंजाम देने की सोच रखने वाले लोगो के मन में कानून का भय स्थापित होगा, जमशेदपुर पुलिस को इसके लिए हौसला अफजाई होनी चाहिए।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)