जमशेदपुर(संवाददाता):-सुप्रसिद्ध व प्रभावशाली कथावाचक जया किशोरी के जमशेदपुर आगमन पर भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने उन्हें बुके व सिल्क अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वह शनिवार को एक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी. सोमू ने कहा कि इतनी कम उम्र में धर्म के प्रति अध्यात्म में ऐसी रूचि रखना बहुत बड़ी बात है. लाखों करोड़ों लोग उनके फेन हैं. उनकी कथा मन को शांति प्रदान करती है. उनकी कथा श्रोताओं को आत्मिक शांति प्रदान करती है. ईश्वर उनपर यह कृपा ऐसे ही बनाये रखें.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)