7 नवंबर को जयपुरा में आयोजित होगी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की सभा: डॉ गोस्वामी ने खेड़ुआ पंचायत में जनसम्पर्क अभियान चलाया

Spread the love

बहरागोड़ा (संवाददाता ):– भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने शनिवार को बहरागोड़ा प्रखंड के खेड़ुआ पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीणों को 7 नवंबर को भाजपा द्वारा जयपुरा गांव में आयोजित विशाल जनसभा में सम्मिलित होने क की अपील की. 7 नवंबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश जयपुरा के सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. उनके साथ पार्टी के कई बड़े नेता भी जनसभा शिरकत करेंगे. बहरागोड़ा के ओलदा गांव में स्प्रिट एवं शराब बनाने वाली फैक्ट्री ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा दुर्गंन्धित एवं प्रदुषित वायु छोड़े जाने से 40 गांव के ग्रामीण परेशानी में हैं. वहीं स्थानीय युवाओं को कंपनी में नौकरी न दिए जाने के कारण युवा वर्ग आक्रोशित है. डाॅ गोस्वामी ने लोगों से कहा कि हम औद्योगीकरण के पक्ष में हैं. परन्तु किसी भी उद्योग को विषैले धुआं छोड़ कर लोगों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया. जनसम्पर्क अभियान में मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, युवा नेता अभिजीत दास, सेवक बट्टबायल, संजय पाल, अनिमेष साव, दीपक पाल, सुजीत पाल, अमिताभ महापात्र, पिजुश पाल, संदीप पाल, टोटोन पाल, बादल महापात्र, किशोर मंडल,सुकुमार पाल,विश्वजीत सेनापति, शुभम प्रधान, शांतुनु पाल शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *