जमशेदपुर:- रूस-यूक्रेन के मध्य जारी युद्ध से सुरक्षित भारत लौटीं जमशेदपुर की छात्राएं सिमरन कौर औ सुप्रिया रानी सुकून महसूस कर रही हैं। उनकी वापसी पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार सहित गोलमुरी मंडल भाजपा के अध्यक्ष अजय सिंह पार्टी नेताओं ने मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया। छात्राओं ने यूक्रेन से भारत लौटने के क्रम में सरकारी इंतजामों की भरसक प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। कहा कि वापसी में तिरंगा ध्वज सुरक्षा कवच के समान रहा। यूक्रेन बॉर्डर क्रॉस करते ही भारत सरकार की तरफ से बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने भी बहुत साथ दिया। गोलमुरी टाटा लाइन निवासी योगेश कुमार की बिटिया सिमरन कौर और टुइलाडुंगरी निवासी अमर कुमार महतो की सुपुत्री सुप्रिया रानी ने उनके सुरक्षित देश वापसी का भरपूर श्रेय मोदी सरकार की सक्रियता और व्यवस्थित इंतजामों को दिया।
उन्होंने भाजपा नेताओं से युद्ध के बीच दिल दहला देने वाले अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि अन्य देश जहाँ अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने में पहल नहीं कर सकी हैं, वहीं भारत सरकार ने युद्धस्तरीय कवायद तेज़ कर दिया। केंद्र सरकार के मंत्री सहित भारतीय वायु सेना के अधिकारी भी ऑपरेशन गंगा को लीड कर रहे हैं। सिमरन कौर यूक्रेन के टरनोपिल और सुप्रिया रानी इवानो फ्रैंक्सविक शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही थीं। छात्राओं से मिलकर भाजपा नेता दिनेश कुमार सहित अन्य भाजपाईयों ने उन्हें शॉल एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिये। इस दौरान विशेष रूप से दिनेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता खेमलाल चौधरी, प्रोबिर चटर्जी राणा, अशोक सामंता, नरेंद्र कुमार ओझा, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे, रंजीत गुप्ता, श्रीनिवास राव, हन्नी परिहार, गिरधारी साहू, नागेश राव, देबू सहित छात्राओं के परिजन अधिवक्ता पूनम मौजूद रहें।
Reporter @ News Bharat 20