

जमशेदपुर (संवाददाता ):- केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सत्तासीन के 7 साल पूरे होने के अवसर पर जहां भाजपा युवा मोर्चा ने इस महामारी में भी रक्तदान कर देश का सेवा करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) जैसी पार्टियां सत्तासीन होने की खुशी में रक्त की होली खेलकर जश्न मनाते हैं। यही संस्कार के अंतर के कारण BJP को “Party With Difference” कहा जाता है।आज भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने के अवसर को सेवा दिवस के रुप में मनाया।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)