आदित्यपुर नगर निगम पर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, जलसंकट व भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया

Spread the love

आदित्यपुर:  जिले के भाजपाइयों की ओर से आज आदित्यपुर नगर निगम में जलसंकट और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया. भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने कहा कि आज आदित्यपुर में जलसंकट गहराता जा रहा है. पहले 6 टैंकरों से पूरे निगम क्षेत्र में जलापूर्ति हो रही थी लेकिन अब इसे घटाकर एक टैंकर ही कर दिया गया है. इस समस्या का समाधान अधिकारी ही नहीं करना चाहते हैं. इस बीच भाजपा की ओर से 10 दिनों तक का समय नगर निगम के अधिकारियों को दिया गया. इसके बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसको लेकर भाजपा की ओर से आगे चलकर और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. गणेश महाली ने कहा कि यह जिला पिछले 30 सालों से उपेक्षित है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन यहां की जनता के साथ भेदभाव कर रहे हैं. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया करा पाने में वे फिसड्डी साबित हो रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान सुबोध सिंह गुड्डू, रमेश हांसदा, सुनील श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, राकेश मिश्रा, बिरेंदर सिंह, अमितेश अमर, संजय सरदार, कृष्णा प्रधान, निरंजन मिश्रा, मनोज तिवारी, देवेश महापत्रा, संजीव रंजन, पंकज सिंह, विजय सोनार, ललन शुक्ला, अशोक सिंह, अमन श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *