जमशेदपुर (संवाददाता ):-भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल द्वारा अध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एलआईजी शिव मंदिर अवस्थित मंडल कार्यालय में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया . इस अवसर मंडल के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश मिश्रा ने बताया कि किस तरह डॉक्टर मुखर्जी ने कांग्रेस सरकार में यहां के जनता की दुर्दशा को देखकर अलग राजनीतिक पार्टी जनसंघ की स्थापना करने का निर्णय लिया एवं मात्र 5 लोगों के सहायता से जनसंघ की स्थापना हुई। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन कुमार लाल ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में यह नारा दिया था कि देश में दो विधान , दो संविधान नहीं चलेगा जिसको भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार ने कश्मीर में धारा 370 एवं 45 से हटाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों का भारत तैयार किया . इस कार्यक्रम में जगदीश मिश्रा पवन कुमार लाल मधु सिंह शिवजी प्रसाद सतीश सक्सेना इंद्रजीत सिंह विपिन सिंह दुर्गावती देवी स्नेह लता देवी अरुण सिंह जुगनू वर्मा विकास सिंह पंकज सिंह अरविंद सिंह सुजय पांडे के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)