बिक्रमगंज (रोहतास):- सोमवार को जिला पदाधिकारी रोहतास के निर्देश पर काराकाट प्रखंड मुख्यालय के राम-रूप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ारी के परिसर में प्रखंड काराकाट प्रमुख बैजंती देवी के द्वारा 15 से 18 वर्ष के उम्र के वैक्सीनेशन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया ।और सभी लोगों से वैक्सीन लेने के लिए अपील की । प्रमुख ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है । यह टीका लाभदायक है इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नही है । खबर लिखे जाने तक 40 लोगों ने वैक्सीन लिया । अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अभी वैक्सीन दिया जा रहा था ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, युनीसेफ प्रमित कुमार सिंह, एएनएम पिंकी कुमारी , राजलक्ष्मी, डाटा ऑपरेटर धनंजय दूबे,जितेन्द्र तिवारी , शिक्षक अनिल कुमार पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।