जमशेदपुर (संवाददाता ) : प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारीअध्यक्ष श्रीमती गीता कोड़ा सांसद, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश कंट्रोल रूम प्रभारी केशव महतो कमलेश, जिला संयोजक श्रीमती रमा खलखो, जिला कोऑडिनेटर ज्योति सिंह मथारू, सह कोऑडिनेटर सुनीत शर्मा के दिशानिर्देश पर जिलाध्यक्ष बिजय खाँ ने “संवाद” प्रखण्ड स्तरीय कांग्रेस पदधिकारी प्रतिनिधि सम्मेलन (संगठन सशक्तिकरण अभियान) का आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रखण्डवार संयोजक एवं सह संयोजक की सूची जारी किया है। जो प्रखण्ड अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष या आयोजक सदस्य के सहयोग से संवाद कार्यक्रम को अगामी 24 अप्रैल को सम्पन्न करायेंगे। जिसकी सभी कार्यवाही तथा प्रतिनिधि द्वारा सुझाव एवं प्रस्ताव को लिखित रूप से जिला कांग्रेस कार्यालय को जमा करेंगे। जिसे प्रदेश द्वारा नियुक्त पदाधिकारी जिला संयोजक श्रीमती रमा खलखो एवं जिला कोऑडिनेटर ज्योति सिंह मथारू को जिलाध्यक्ष बिजय खाँ सौंपेंमंगे। जिनके माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर तथा प्रदेश प्रभारी को रिपोर्ट जाएगा। इसके लिए पोटका प्रखण्ड से कमलेश कुमार पाण्डेय,भरत सिंह, डुमरिया प्रखण्ड से शत्रुघन प्रसाद, हिमांशु पात्रो, मुसाबनी प्रखण्ड से सोमेन मंडल, सैयद जबीउल्ला,घाटशिला प्रखण्ड से एल बी सिंह, बबलू नौशाद, धालभूमगढ प्रखण्ड राकेश साहू, गुड़ाबांदा प्रखण्ड प्रमोद मिश्रा, बहरागोडा प्रखण्ड से अजय मंडल,रंजीत झा,चाकुलिया प्रखण्ड से योगेन्द्र सिंह यादव,पवन कुमार बबलू, पटमदा प्रखण्ड से रूहुल जमील अहमद, राजा सिंह, बोडाम प्रखण्ड से अमर कुमार मिश्रा, इंतिखाब वास्ती, साकची प्रखण्ड से गुरदीप सिंह, अरूणा मुखी, गोलमुरी प्रखण्ड से राज किशोर प्रसाद, पुजा सिंह, बिरसानगर प्रखण्ड से चंदन पाण्डेय, सुशीला पाण्डेय, टेल्को प्रखण्ड से रामदरस चौधरी,भगवान शर्मा, मानगो प्रखण्ड से मनोज झा ,जय प्रकाश शुक्ला उर्फ बबन शुक्ला , कदमा-सोनारी प्रखण्ड से नितेश मित्तल, अजय मिश्रा,जुगसलाई – बिष्टुपुर प्रखण्ड से अमरजीत नाथ मिश्रा, मो शब्बीर ऊर्फ लालबाबू,जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड से सतीश तिर्की, रवि कुर्ली को पदभार दिया गया है।
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने दिया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)