बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– गुरूवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी पर प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया । साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अपना कृषि का कार्य सही ढंग से करें और जो भी दिक्कत परेशानी हो संबंधित जानकारी विभाग से प्राप्त करें । इसके लिए विभाग हर समय किसानों के लिए तत्पर है । साथ ही कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कृषक , हितकारी समूह , महिला खाद्य सुरक्षा समूह , कौशल प्रशिक्षण सहित अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक मनोज कुमार सिंह व संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अजीत कुमार ने की । मौके पर सुदर्शन सिंह ,रविकांत कुमार , शत्रुघ्न कुमार , अखिलेश कुमार ,गीता कुमारी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)