

गमहरिया (अभय कुमार मिश्रा ):-आज भाजपा गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के अंतर्गत ईटागढ़ के पंचायत भवन में तेजतर्रार, ऊर्जावान प्रखंड अध्यक्ष श्री अमित सिंह देव जी की अध्यक्षता में प्रखंड की कार्यसमिति बैठक हुई जिसमें मुख्य रूप से जिला के महामंत्री ओर प्रखंड प्रभारी राकेश सिंह जी, मुख्यातिथि गणेश महाली जी, मुख्य वक्ता रमेश हांसदा जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुई.

इस बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए –
1) बूथ स्तर तक कमिटी को सुव्यवस्थित कर गठन करना।
2) शक्ति केंद प्रभरियों, संयोजक, सह संयोजकों प्रखंड पदाधिकारियों की नियमित बैठक कर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी करना।
3) छेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रशानिक पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करना।
बैठक का संचालन प्रखंड के महामंत्री अजीत सिंह जी के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन दूसरे महामंत्री मनोरंजन नन्दी जी के द्वारा किया गया।
मौके पर रमेश कुमार, रश्मि साहू, सत्य प्रकाश महतो, सुभाष महतो, विनोद झा, अनय सिंह, विद्यासागर दुबे, मनोरंजन सिंह, राहुल सिंह, नरेन दास, मनोहर गोप, सुमित झा, विवेक कुमार, पुष्पा टूडू, अरूप प्रधान, आनंद महतो, राकेश महतो, शंकर महतो, बबीता सरदार, कृष्ण मोहन महतो, गोपीनाथ हांसदा, पुष्टि गोप, सागर महतो, प्रमोद पाठक, अनिल सिंह, संजय साव, लालचंद महाली ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)