आदित्यपुर: प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन भगवती एनक्लेव सामुदायिक भवन में किया जाएगा। रक्तदान शिविर आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था की बैठक शुक्रवार शाम को हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने की। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की। साथ ही संस्था द्वारा शिविर आयोजित किए जाने की पूरी व्यवस्था बेहतर तरीके से करने की बात कही। अंकुर सिंह ने कहा कि रक्तदान शिविर रविवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। पिछले साल से अधिक रक्त संग्रह करने का सदस्यों ने लक्ष्य लिया। मौके पर प्रवीण सिंह के पुत्र अंकुर सिंह, राकेश शाही, हरेंद्र प्रसाद, विपिन झा, मिथिलेश सिंह, जयनारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, शशिशेखर , विजय सिंह, संतोष सिंह, अरुण सिंहसमेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20