जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रयत्न संस्था के द्वारा लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से जमशेदपुर शहर में कई लोगो को दिन प्रतिदिन रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है।इस बार संस्था के माध्यम से वेल्लोर में एक मरीज को रक्त उपलब्ध कराया है।पटना के रहने वाले मुकेश सिंह के भाई का इलाज वेल्लोर के सीएमसी अस्पताल में चल रहा था।पैर में ऑपरेशन के लिए उसे रक्त की आवश्यकता थी।संस्था के उपाध्यक्ष राजहंस कुमार जो वहा अपने निजी कार्य से गये थे,उन्होंने रक्तदान करके मुकेश सिंह के भाई को रक्त उपलब्ध कराया।इस अवसर पर राजहंस कुमार ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है।भविष्य मे भी संस्था के द्वारा मानव सेवा का कार्य जारी रहेगा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)