बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– काराकाट बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बैठक के उपरांत सोमवार को किया औचक निरीक्षण । जानकारी देते हुए बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि बीआरसी भवन गोडारी में चल रहे शारिरिक शिक्षक के नियोजन की प्रक्रिया का औचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने बताया कि नियोजन की प्रक्रिया जांच के दौरान सुचारू रूप से चल रही थी । बताया कि अभी तक कुल 238 आवेदन प्राप्त हुए है । जिस नियोजन प्रक्रिया के लिए आवेदन आज शाम संध्या 5 बजे तक लिया जाएगा । साथ ही इंट्री का भी कार्य चल रहा है । मौके पर बीआरपी राजनाथ राम , विवेक कुमार , राजीव कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)