पुतला दहन कर ब्राम्हण समाज ने जताया विरोध

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– मंगलवार को स्थानीय शहर के तेंदुनी चौक पर ब्राम्हण समाज ने एकजुटता का परिचय देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पुतला दहन किया । हिंदू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय ने कहा कि हिन्दू को तोड़ने की योजना चलाया जा रही है । जो एकदिन घातक साबित होगा । हम जोड़ने वाले हैं तोड़ने वाले नहीं है । जो तोड़ने वाले होते हैं उनका विरोद्ध होता रहेगा जैसे मांझी एक के बिना दूसरे का काम चल नहीं सकता । हमारा सम्बन्ध अटूट है जो टूटने वाला नहीं है , चाहे मांझी जो कुछ भी डांक वाला बोली बोले । यह बात पुतला दहन के बाद सम्बोधन में कहा कि हम लम्बा लकीर में विश्वास करते है । छोटे भैया नेता छोटा लकीर में विश्वास करते है । जो हिन भावना से दूर रहे ओ हिन्दू है ये नेता हिन भावना से ग्रसित है । मौके पर बड़क बाबा,मंगल पांडेय,राकेश मिश्रा,मृत्युंजय तिवारी,नितीश पाण्डेय,हरेंद्र मिश्र,उज्वल मिश्र,अंशु बाबा,विद्यापति तिवारी,भोला मिश्र,विशाल पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राम्हण समाज के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *