

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर लोको ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में ट्रेनी लोको पायलट प्रेमचंद साह (29) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार दो बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर सेंटर के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला. प्रेमचंद को तत्काल रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. कमरे की तलाशी में पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. सुसाइड नोट के माध्यम से उसने सभी से माफी मांगी है और आत्महत्या का दोष किसी को नहीं दिया है.

