बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- प्रखंड क्षेत्र के ढोढनटोला में छात्र नवयुवक संघ एवं सरस्वती पूजा समिति के कलाकारों ने एक सामाजिक नाटक भाई के प्यार नाटक का मंचन किया । जिसका उद्घाटन केवल राज उर्फ मिक्की सिंह, सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, बबलु सिंह सहित संजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया । रंजय कुशवाहा द्वारा रचित नाटक का निर्देशन संजय कुशवाहा ने किया । नाटक के कलाकार अंकित कुमार, विकास कुमार, बृजानंद सिंह, लालजी कुमार, रोहित कुमार, पंकज कुमार, निखिल कुमार, सूरज सिंह, धनजी सिंह, संजय कुमार कलाकार सभी ने सराहना किया । नाटक के सफल मंचन में कमिटी के अध्यक्ष लालजी सिंह, सचिव विकास सिंह, कोषाध्यक्ष वृजानंद सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।