बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- इस साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को लगेगा जो कि 3 घंटे का होगा । यह तिथि 26 मई को पड़ रही है । इस चंद्र ग्रहण के दिन बुद्ध पूर्णिमा भी है । इस दिन चंद्रग्रहण के साथ – साथ बुद्ध पूर्णिमा का पर्व भी मनाया जाएगा । पंडित हरिशरण दुबे ने बताया कि यह चंद्रग्रहण एक पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा परन्तु भारत में यह एक उपच्छाया चंद्रग्रहण के रूप में दिखाई देगा । हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में हर जगह से नहीं दिखाई देगा ।श्री दुबे ने बताया कि यह चंद्रग्रहण 26 मई 2021 दिन बुधवार को वृश्चिक राशि और अनुराधा नक्षत्र में लगने जा रहा है । यह दोपहर में करीब 3.15 बजे शुरू होगा और शाम के समय 7 बजकर 19 मिनट तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक काल ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है । परन्तु यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण है और भारत में यह दिखाई भी नहीं पड़ेगा । इसलिए इस चंद्रग्रहण का कोई सूतक काल नहीं होगा ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)