

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- बर्मामाइंस पुलिस की ओर से रविवार को 12 बाइक के साथ दो बाइक चोरों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने का काम किया गया है। पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बाइक चोरों के गैंग का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जांच के दौरान पुलिस ने अंकित सोनकर और सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर एक-एक कर 12 बाइक बरामद किया गया। दोनों ने बताया कि वे चोरी की बाइक को 15 हजार से 20 हजार रुपये में बेचा करते थे। सभी बाइक को टाटा कंपनी गेट से चुराए गए थे।
