पेट्रोलियम पदार्थों में बृद्धि और किसान विरोधी कानून के खिलाफ प्रधानमंत्री का पुतला दहन

Spread the love

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):-डुमरांव बिक्रमगंज एन एच120,पर सेमरी मलियाबाग चौक पर सीपीआई,और सीपीआईएमएल, के तले संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया गया, साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाये गए, सीपीआई के दिनारा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी कॉमरेड रघुनाथ सिंह ने बताया कि बर्तमान सरकार के द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में हो रहे बेतहासा बृद्धि कमरतोड़ खाद्य पदार्थों में महंगाई, और केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर जबरन किसान विरोधी काला कानून को थोपना, ब्यापक भ्र्ष्टाचार, बेरोजगारी के समस्याओं को लेकर आज लेफ्ट पार्टियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री के विरोध में राज्यब्यापी पुतला दहन किया जा रहा है, वही पुतला दहन कार्यक्रम में, सीपीआई एमएल, के दावथ और सूरजपुरा के प्रखंड सेक्रेटरी अक्षय लाल पासवान, कॉमरेड डॉ अरविंद कुमार, विजय बिभूती, तिलक राम, मुद्रिका सिंह, जगदीश राम, राजेन्द्र सिंह, गिरिजी, सहित दर्जनों कॉमरेड मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *