

जमशेदपुर : टाटा से बोकारो के लिये 30 यात्रियों को लेकर चली कल्याणी बस में सोमवार की शाम 4 बजे ठनठनी घाटी के पास आग लग गयी. घटना में बस धू-धू कर जल गयी. इस बीच बस के यात्री नीचे उतर गये थे. घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. घटना के दो घंटे के बाद दमकल पहुंची और बस में लगी आग को पूरी तरह से बुझाया. इसके पहले पटमदा पुलिस भी पहुंच गयी थी.

एक बार बंद हो गया था बस का इंजन
चालक का कहना है कि टाटा से जब बस को चालू किया गया था तब ठनठनी घाटी के पास ही एक बार इंजन बंद हो गया था. इसकी जांच की गयी थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद धुसरा पार होते ही बस के नीचे से धुंआ निकलने लगा. इस बीच सभी यात्रियों को बाहर निकाल दिया गया था.
बस में आग लगने की घटना के बाद करीब डेढ़ घंटे तक टाटा-पटमदा मार्ग पर यात्री बसों को आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. घटना में सिर्फ बस को ही नुकसान पहुंचा है. जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. बस के सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद बड़ी संख्या में आस-पास के गांव के लोग पहुंच गये थे.
