जमशेदपुर (संवाददाता ) : कदमा थाना क्षेत्र के बल्दबीन स्कूल के सामने ब्लॉक नंबर 5 स्थित जयप्रभा कॉम्पलेक्स में सिटी एसपी ने गुरुवार की शाम को छापेमारी करके सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में पांच महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तार सभी लोगों से पुलिस कदमा थाने में पूछताछ कर रही है.
फस्ट फ्लोर पर मिली थी सूचना
कदमा पुलिस ने जयप्रभा कॉम्पलेक्स के फस्ट फ्लोर के सी ब्लॉक में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी. सूचना में सिटी एसपी के विजय शंकर, एएसपी और कदमा थाना प्रभारी पहुंचे हुये थे. कमरे में प्रवेश करते ही सिटी एसपी ने एक महिला को प्लास्टिक की थैली में कुछ बाहर फेकते हुये देख लिया था. थैली की जांच करने पर पाया गया कि उसमें कंडोम के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामान है.
नौकरानी को भी साथ ले गयी पुलिस
घटना में पुलिस एक नौकरानी को भी पकड़कर ले गयी है. पुलिस ने नौकरानी के बारे में कहा कि जांच के बाद उसे छोड़ दिया जायेगा. जानकारी मिली है कि फ्लैट को किराये पर लेकर एक महिला अपने पति के साथ रहती थी. घटना के समय पति मौके पर नहीं था, लेकिन बुलाने पर वह बाद में चला आया था.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)