बिक्रमगंज/रोहतास:- पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के करूप बाजार से ददन रवानी के पास से 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर संबंधित मामला दर्ज करते हुए जांच के उपरांत जेल भेज दिया ।