

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर शहर के गौतम नगर से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है । इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय थाना के एसआई विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौतम नगर निवासी विनोद साह के पास से 180 एमएल का 320 पीस क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब बरामद किया है ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)