

न्यूजभारत20 डेस्क:- जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है। घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें कांड्रा थाना पहुंचाया है। जहां से पुलिस उनके इलाज के लिए टीएमएच ले गई है। बताया जा रहा है कि संजय बर्मन की स्थिति गंभीर है।
