नीतीश-तेजस्वी सरकार का कैबिनेट विस्तार, 31 मंत्री हुए शामिल

Spread the love

पटना:  बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार का आज पहला कैबिनेट विस्तार हुआ. राज्यपाल फागू चौहान ने 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी आरजेडी का दबदबा देखने को मिला.
आरजेडी के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

कैबिनेट विस्तार के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों के विभागों की भी घोषणा जल्द की जाएगी. हम एक बार फिर से कैबिनेट की बैठक करेंगे और तेजी से काम करेंगे.

नीतीश कैबिनेट में तेजप्रताप को मंत्री बनाया गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के साथ ही पांच विधायकों ने विजेंद्र यादव (जेडीयू), आलोक मेहता (राजद), तेज प्रताप यादव (राजद), आफाक आलम (कांग्रेस) ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
जेडीयू विधायक शीला कुमारी मंडल, राजद विधायक चंद्रशेखर और अन्य ने बिहार कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली. कांग्रेस विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, राजद विधायक मोहम्मद इसराइल मंसूरी और अन्य ने बिहार कैबिनेट में मंत्री के रूप में शपथ ली.

इन विधायकों ने ली शपथ

विजय कुमार चौधरी-जेडीयूविजेंद्र यादव-जेडीयूआलोक मेहता-राजदतेज प्रताप यादव- राजदआफाक आलम-कांग्रेसअशोक चौधरी-जेडीयूश्रवण कुमार-जेडीयूलेसी सिंह -जेडीयूसुरेंद्र यादव-राजदरामानंद यादव-राजदजमां खान-जेडीयूमदन साहनी-जेडीयूसंजय झा-जेडीयूललित यादव-राजदसंतोष कुमार सुमन- हमकुमार सर्वजीत -राजदसुमित कुमार(निर्दलीय)शीला मंडल(जेडीयू)चंद्रशेखर यादव(राजद)समीर महासेठ(राजद)सुनील कुमार(जेडीयू)अनिता देवी- (आरजेडी)जितेंद्र राय- (आरजेडी)सुधाकर सिंह-(आरजेडी)जयंत राज-( जेडीयू)इसराइल मंसूरी(आरजेडी)सुरेंद्र राम(आरजेडी)कार्तिक सिंह(आरजेडी)शाहनवाज आलम(आरजेडी)मुरारी गौतम(कांग्रेस)भरत भूषण मंडल(आरजेडी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *