आदित्यपुर (संवाददाता ):– प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 7 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आज 25 जून 2022 को आदित्यपूर नगर निगम कार्यालय के महापौर के चैंबर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर केक काट कर लाभुकों के साथ वर्षगांठ मनाया गया। उपस्थित लाभुक पिंकी देवी, ममता मोदी, हीरालाल प्रजापति,अर्जुन , सुदर्शन महतो एवं आदि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आदरणीय महापौर श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव , अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, वार्ड पार्षद जुली महतो , नीलपदमा विश्वास , CLTC कुलदीप सिंह, एवं सभी नगर प्रबंधक उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)