जमशेदपुर :- कैनरा बैंक के टीआरएफ ब्रांच में रामेश्वरम बिल्डर के द्वारा एक कैम्प लगाया गया जिसमें ग्राहकों को विशेष छूट के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर बुकिंग करवाने वाले कस्टमर को लगभग चार लाख तक का छूट दिया जा रहा था। रामेश्वरम के प्रतिनिधि ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सोसाइटी में हर तरह की सुविधाएं ग्राहकों को दी जाएगी। साथ ही भविष्य में भी ग्राहकों के सुविधाओ के ख्याल रखा जाएगा। आने वाले आठ से नौ महीने में प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा जिसमें लगभग 400 फ्लैट बनेंगे। बैंक की ब्रांच मैनेजर ऋतुपर्णा बागची ने बताया कि कैनरा बैंक फिलहाल ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधाएं दे रहा है। महिलाओ के लिए ऐन्जल खाता की शुरुआत की गई है जिसमें कैंसर जैसी बीमारियों से भी लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही होम लोन, एजुकेशन लोन , नये खाता, या इनवेस्टमेंट के लिए भी कैनरा बैंक खास ऑफर दे रहा है। जिसका लाभ ग्राहक ले सकते है।