जमशेदपुर:- इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जमशेदपुर के माध्यम से किफायती दर पर अस्पतालों के लिए शुरू की गई कैंटीन व्यवस्था। अभिजीत गोहा और उनके पार्टनर अमित सोनी द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जमशेदपुर के अस्पतालों के स्टाफ और मरीजों के लिए किफायती दर पर कैंटीन की शुरुआत की गई है। अभिजीत गोहा ने अपनी मां के नाम पर एक कैंटीन उमा कैफे एंड हंगर्स कॉर्नर की शुरुआत की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मार्केट रेट से काफी किफायती दर पर जमशेदपुर के अस्पतालों के स्टाफ और मरीजों के लिए कैंटीन के माध्यम से नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण वर्तमान में कॉफी, चाय, बिस्किट एवं इडली का नाश्ता परोसा जा रहा है। जल्द ही इसमें अन्य नाश्ते की व्यवस्था भी शुरू किए जाने की बात उन्होंने कही है।
Reporter @ News Bharat 20