

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- शहर के गोविंदपुर के घोड़ाबांधा के आलोक विहार सोसायटी के पास शनिवार की देर रात एक कार मे अचानक से आग लग गई और वह धू-धू कर जल गई। घटना की जानकारी कार मालिक को मिलने पर वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि कार रांची से सवारी को लेकर आई थी। कार चालक अभी कार से नीचे उतरा ही था कि कार जलने लगी थी। कार के बारे में बताया जा रहा है कि वह सीएनजी से चलती थी। घटना में कार मालिक को भारी नुकसान हुआ है। वहीं घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलने पर तत्काल कार में लगी आग को बुझाया गया, लेकिन तबतक देर हो चुकी थी।
