अश्लीलता के विरुद्ध अब कारवां चला गाँव की ओर

Spread the love

कोचस(रोहतास)।भोजपूरी को अश्लिलमुक्त बनाने को लेकर भोजपुरी करे पुकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारतीय अटल सेना (राष्ट्रवादी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नंदकुमार तिवारी के नेतृत्व में अब कारवां गाँव की ओर कूच कर गया है।इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के भगतगंज,भगीरथा,हरिहर डिहरा,ओझवलिया,शिवपुर,पदमसीडिहरा व सरेंया सहित कई गांवों मे जागरूकता अभियान चलाया गया।श्री तिवारी ने बताया कि भोजपुरी के कुछ गायक चंद पैसे के लिए हमारे समाज में अश्लीलता परोस रहे हैं,जो समाज को कोढ़ी बना रहा है।ऐसे कलाकारों का समाजिक बहिष्कार होना चाहिए।डॉक्टर ए०के० सिंह ने कहा कि अश्लीलता समाज में विषमता फैला रही है।बंसी सिंह ने कहा कि ये बहुत सुंदर अभियान है इससे समरस समाज का निर्माण होगा। गंदे कलाकारों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा। मैं इस अभियान के साथ तन,मन,धन,के साथ हर पल खड़ा रहूंगा।वही समाजसेवी मनोज यादव ने कहा कि सरकार इस पर पहल नहीं कर रही है,जो बहुत ही चिंतनीय विषय है।इसके लिए अब सड़कों पर धरना प्रदर्शन होगा। मैं भी इस अभियान के साथ चट्टान की तरह खड़ा हूँ।वही रमेश पान्डेय ने कहा कि अश्लीलता हमारे समाज के लिए कलंक है। कलाकार अब गंदे गीतों से समाज मे कोढ़ फैला रहे है।अब इन लोगों का सामाजिक बहिष्कार जरूरी है।उन्होंने कहा कि अब गाँव गाँव में जन चेतना अभियान चलाया जाएगा जिससे युवा पीढ़ी यह समझ जाएं कि ये गीत नहीं हमारे परिवार के साथ- साथ समाज के लिए जहर है।अब गाँव गाँव में अभियान के तहत लोगों को जागरुक किया जाएगा कि आपलोग अब सिनेमा हॉल का बहिष्कार करें और you tube में गंदे गीतों को डिसलाइक और रिपोर्ट करें जिससे इन गंदे गायकों का मनोबल धराशायी हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *