बिक्रमगंज (रोहतास):- काराकाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का दूसरा डोज समय पर लेने वाले 10 लोगों को कोरोना पारितोषिक वितरण किया गया ।पारितोषिक वितरण समारोह का नेतृत्व काराकाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने किया तथा संचालन केयर इंडिया के बलॉक मैनेजर डॉ विनोद कुमार ने किया ।कोरोना वैक्सिनेशन का दूसरा डोज समय पर लेने वाले 10 लोगों को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्की ड्रा स्किम निकाला गया । जिसमें चयनित 10 लोगों को पुरस्कृत किया गया । काराकाट सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन लेना जीवन का रक्षक है ।जो लोग अभी तक कोरोना का वैक्सीन नही लिए है वो वैक्सिन लेकर इनाम भी जीते । स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदा तत्पर है । केयर इंडिया के ब्लॉक मैनेजर डॉ विनोद कुमार ने कहा कि कुछ लोग कोरोना का वैक्सीन नहीं लिए है वो जल्द वैक्सीन ले लें । कोरोना की तीसरी लहर की आहट है उसके मद्देनजर आपका जीवन सुरक्षित होना जरूरी है । केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कोरोना को लेकर काफी एलर्ट है । वहीं आपके जीवन को सुरक्षित करने के साथ पारितोषिक भी दे रही है , उसका लाभ अवश्य उठाये । कुछ लोग कोरोना का वैक्सीन नहीं लिए है वो वैक्सीन लेकर अपने जीवन को सुरक्षित करें ।
पुरस्कार वितरण समारोह में स्वास्थ्य प्रबंधक कौशलेन्द्र शर्मा , राम किंकर सिंह , बीएमसी अनीश नरायण , अनामिका कुमारी तथा यूनिसेफ मॉनिटर प्रमीत सिंह रहे । लॉटरी ड्रा में बंपर विजेता मेहरून निशा को मिला वही सांत्वना पुरस्कार में नीतू देवी, सविता देवी, मुन्ना कुमार, प्रतिमा देवी, राम प्रवेश, रुकमणी देवी, मीना देवी, ज्योति देवी , अस्तुर्ण देवी को मिला ।