

बेंगलुरू : केयर नीडी फाउंडेशन के तत्त्ववधान में रविवार 17 सितंबर 2023 को अपरान्ह 3:30 बजे से 7 बजे तक कंटीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया रफी मार्ग नई दिल्ली में आयोजित होने वाले वेलनेस कॉन्क्लेव में व्यक्तित्व और मानसिक स्वास्थ्य विषय पर इस्कॉन के सुप्रसिद्ध वक्ता अमोघ लीला दास, प्रतीक त्रिवेदी और अन्य वक्ताओं के द्वारा श्रोताओं को संतुलित जीवन के रहस्य बताए जायेंगे।
वेलनेस कॉन्क्लेव 2023 में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी केयर नीडी फाउंडेशन के इस लिंक Wellness Conclave 2023 पर क्लिक कर नि:शुल्क पंजीकरण कर सकते हैं। वेलनेस कॉन्क्लेव में आत्म-जागरूकता के महत्व, पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाना, धैर्यवान रहने की कला, असुरक्षा से निपटना आदि विषय पर विशेषज्ञ वक्ता अपनी बात रखेंगे।


Reporter @ News Bharat 20