जमशेदपुर:- सीतारामडेरा के भुइयांडीह श्मशान के पास बिस्कुट व्यापारी अनिल प्रसाद से हुई लूट के मामले में भोलू समेत उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू की है. घटना के बाद पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं. उसके माध्यम से ही पुलिस घटना की जांच कर रही है. जांच के दौरान ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई दागियों को भी पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है.
भोलू पहले भी जा चुका है जेल
बिस्कुट कारोबारी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि भोलू ने पहले भी उनसे रंगदारी की मांग की थी. मामला जब थाने तक पहुंचा था, तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था. अभी वह जमानत पर है. उनका कहना है कि हो सकता है इस घटना में भी भोलू का हाथ हो. वहीं सिटी एसपी के विजय शंकर का कहना है कि मामला पेचिदा हो गया है. व्यापारी बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. कभी बता रहे हैं कि डेढ़ लाख की लूट हुई है तो कभी ढाई लाख की. स्कूटी की डिक्की से रुपये निकल गये, लेकिन व्यापारी को इसकी सही जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि भोलू की गिरफ्तारी के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा.
Reporter @ News Bharat 20